September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

आनर किलिंग: 10 दिन बाद मिला प्रेमी का शव, प्रेमिका को भी मार चुके थे

                 

आनर किलिंग: 10 दिन बाद मिला प्रेमी का शव, प्रेमिका को भी मार चुके थे

सीतापुर। आनर किलिंग के मामले में घटना के 10वें दिन प्रेमी युवक का शव शारदा सहायक नहर से भरहरमऊ गांव के पास से बरामद हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस मृतका युवती के पिता व दो भाइयों को घटना को अंजाम देने की स्वीकृति के बाद आनर किलिंग के जुर्म में पहले ही जेल भेज चुकी है। पिता और उसके दो पुत्रों ने मिलकर पहले उनके घर रात में बेटी से मिलने पहुंचे प्रेमी युवक को और उसके बाद अपनी पुत्री को मौत के घाट उतारा था। शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मचा है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस व पीएसी बल तैनात है।
      मालूम हो कि महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद निवासी शाबरीन (20) पुत्री फैय्याज का गांव के ही निवासी रंजीत मौर्य (23) पुत्र सुभाष चंद्र मौर्य से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों की मानें तो पिछले कई दिनों से मामले की जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने उसे घर से बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी लगा दी थी। बताया जाता है कि बीती 23 दिसंबर की रात रंजीत इश्क के नशे में चूर अपनी प्रेमिका से मिलने इसी गांव निवासिनी शाबरीन से मिलने उसके घर जा पहुंचा था। दोनों घर के अंदर एक साथ थे तभी घर के बरामदे में सो रहे युवती के पिता फैय्याज की नींद खुल गई और उन्हें बेटी के साथ किसी अन्य के होने का अहसास हो गया। फैय्याज ने अपने लड़कों व परिजनों को जगाकर रंजीत को पकडऩे का प्रयास किया तो वह भाग निकला, जिसपर उसका पीछा करते हुये फैय्याज आदि भी भागते हुए गए थे। इसके बाद घर के अंदर कमरे में दुपट्टे के सहारे शाबरीन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला।
       घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने मृतक युवती के पिता फैय्याज, व भाई आजम, आलम को हिरासत में कड़ाई से पूंछतांछ की तो उन्होंने आनर किलिंग की सनसीनखेज वारदात को अंजाम देना स्वीकार लिया। हिरासत में लिए गए पिता-पुत्र के बताया कि रंजीत मौर्य को अपनी पुत्री के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखने के बाद वे आपे से बाहर हो गए। पहले युवती के सामने ही गला घोंटकर रंजीत को मौत के घाट उतार दिया गया और उसके बाद शव को शारदा सहायक नहर में फेंक दिया गया इसके बाद मुंह बंद न रखने की जिद पर अड़ी युवती शाबरीन को भी परिजनों से गला गोंटकर मौत के घाट दिया और हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए शव को फंदे से लटका दिया था। घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने पिता फैय्याज के साथ दोनों भाइयों आजम व आलम को जेल भेज दिया था और हत्यारों की निशानदेही पर शारदा सहायक नहर में खोजबीन पुलिस ने पीएसी व ग्रामीण गोताखोंरों की मदद से शुरू कर दी थी। काफी खोजबीन के बाद पीएसी व एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों संग चलाए गए संयुक्त अभियान के 10वें दिन पैंतेपुर के भरहरमऊ गांव के पास रंजीत के शव को शारदा सहायक नहर से बाहर निकाला। परिजनों व ग्रामीणों को दिखाने के लिए शव को भारी पुलिसबल की मौजूदगी में गांव ले जाया गया।
   कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। सीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के संबंध में दर्ज मुकदमें में अन्य न्यायोचित धाराओं की बढ़ोत्तरी की जाएगी।

error: Content is protected !!