देवरिया। भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ की बैठक जिला पंचायत सभागार में हुयी।बैठक में सैकड़ो गांवों के ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुये भाजपा के जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी व्यक्ति का नही,किसी राजनैतिक दल का नही है। यह कार्यक्रम है राष्ट्र का,राष्ट्रवाद का। देवरिया की धरती वीरो की धरती है,इस धरती पर ही रामचंद्र विद्यार्थी,सोना सोनार,गोपी मिश्रा जैसे देश भक्तों ने जन्म लिया था,अतरू हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि उन शहीदों के सम्मान के लिये इस सामूहिक वन्दे मातरम गायन जो 11 बजे से जीआईसी के मैदान में शुरू होगा को सफल बनाये।इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी चिंतक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का पाथेय भी हम सभी को मिलने वाला है।
भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक,प्रधान संघ के संरक्षक राजेश मिश्रा ने कहा कि 14 दिसम्बर के सुबह 11 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हर गांव से कम से कम 500 लोग इसमें सहभागी हो यह सुनिश्चित करने का काम हम सभी प्रधान और बीडीसी सदस्य भाइयों का है।हम लोग आज और कल में अधिक से अधिक लोगो से सम्पर्क कर उन्हें इस कार्यक्रम में समय से पहुचने का आग्रह करे।मुझे विश्वास है कि लोग अपना सब काम एक दिन छोड़कर देश के लिये जरूर देंगे,बस जरूरत है लोगो तक इस कार्यक्रम की सूचना समय से पहुचाने की।
बैठक में लाल बहादुर गन्ना संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही,प्रधान संघ अध्यक्ष अशोक मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख सदर पिंटू जायसवाल,बैतालपुर प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय,मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, दिवाकर मिश्रा, गंगा शरण पाण्डेय,अभिलाष यादव, मनोज यादव, समरजीत यादव, टुन्नू सिंह, रामानुज तिवारी, रोहित राय, गामा यादव, दुर्गेश जायसवाल, रत्नेश मिश्रा, रामप्यारे चौहान, वीरेंद्र सिंह, श्रीकांत गौतम, संजय प्रसाद, प्रदीप जायसवाल समेत सैकड़ो की संख्या में ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश