September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

अब डराना शुरू कर दिया कोरोना, एक दिन में नए केस 58 हजार पार

           

अब डराना शुरू कर दिया कोरोना, एक दिन में नए केस 58 हजार पार

नई दिल्ली। ओमिक्रॉन से तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच भारत में कोरोना की तेज रफ्तार ने अब डराना शुरू कर दिया है। बीते एक दिन में देश के अंदर कोरोना के 58 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना वायरस के 58 हजार 97 नए मामले आए हैं। वहीं, इस दौरान सिर्फ 15 हजार 389 कोरोना मरीज ही ठीक हुए हैं। चिंता की बात यह है कि देश में अब कोरोना के ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2 लाख पार पहुंच गया है।
     फिलहाल देश में 2 लाख 14 हजार 4 कोरोना मरीज मौजूद हैं, जो कि देश में अब तक आए कुल कोरोना मरीजों का 0.61 प्रतिशत है। वहीं, रिकवरी दर भी थोड़ी कम होकर 98.01 फीसदी पर पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी जारी है और आज यह 4.18 फीसदी है।
बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना से 534 मरीजों की जान भी गई है। इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,82,551 तक पहुंच गया है।

error: Content is protected !!