अयोध्या। पटरंगा थानां क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने घटनास्थल पर पहुँच कर घायलों के इलाज के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया।वहीं मृतक के परिजनों को ढाँढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलील पुर निवासी नितेश कुमार पुत्र परशुराम 19 वर्ष अपनी यूपी 42 ए ई 9976 बाइक से तीन युवक क्षेत्र के ही मियां का पुरवा गांव रिश्तेदारी में निमंत्रण करने गए थे तीनों युवक निमंत्रण करके मंगलवार की सुबह अपने घर जलीलपुर गांव वापस लौट रहे थे।बाइक सवार युवक लगभग 9 बजे जैसे ही पटरंगा थाना की हाइवे चैकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गनौली के प्राथमिक विद्यालय के निकट पहुंचे तभी लखनऊ की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को पीछे जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों युवक राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर कर बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर बिखर गए जिसमें से नितेश कुमार पुत्र परशुराम 19 वर्ष,राजू पुत्र राम बहादुर 15 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक युवक बजरंगी पुत्र राम कुमार 21 वर्ष गम्भीर रूप से घायल गया। घटना की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण इक_ा हो गए और घटना की सुचना पटरंगा पुलिस को दी।हाइवे चैकी प्रभारी जितेंद्र यादव तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े युवकों को किनारे किया और गम्भीर रूप से घायल युवक को बिना एम्बुलेंस का इंतजार किये अपने वाहन से सीएचसी मवई पहुंचाया।जहाँ घायल की हालत गम्भीर देखते हुए सीएचसी के डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।दोनों युवकों के शव को पुलिस ने पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।
More Stories
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला