September 15, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

अखिलेश यादव ने मुझे सिसवा विधानसभा के जनता की सेवा के लिए भेजा हैः पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

               

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा रेलवे स्टेशन के परिसर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने बुधवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।  
    उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें सिसवा की जनता की सेवा करने को भेजा है, मैंने अपने मंत्री पद के कार्यकाल के दौरान इलाके का विकास किया है और आगे भी विकास करुंगा, सिसवा रेलवे स्टेशन पर चाहे सप्तक्रांति ट्रेन रुकवाने की बात हो या बापूधाम। मैंने सिसवा से लेकर दिल्ली तक संघर्ष किया जिसका परिणाम है कि आज सिसवा में हर बड़ी ट्रेन का ठहराव होता है लेकिन मोदी-योगी की सरकार इन ट्रेनों का ठहराव भी बंद करने में लगी है और तो और गरीब ट्रेन में न चढ़ सके इसलिए पैंसेजर ट्रेन तक सिसवा से नहीं चलायी जा रही है, जब मैं मंत्री था तो महराजगंज से लेकर सिंदुरिया-मिठौरा और निचलौल तक की सड़क को तीन मीटर से सात मीटर चौड़ी कराने का काम किया था, आज सड़कों की क्या हालत है इसका अंदाजा आप सिंदुरिया-चिऊटहां-हेवती-सिसवा की सड़क को देखकर लगा लीजिये, मैं चुनाव जीता तो ये सड़क सात मीटर चौड़ी बनेगी, सिसवा में कृषि मंडी बनेगी।
     समाजवादी पार्टी की इस विशाल जनसभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व ज़िला अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने जब सुशील टिबड़ेवाल जी को सपा सरकार में मंत्री बनाया तो उन्होंने जगह-जगह विकास करने का काम किया। इनके संघर्षों को जिले का बच्चा-बच्चा जानता है,  जनसभा का संचालन सपा के सिसवा विधानसभा के अध्यक्ष विद्या सागर यादव ने किया।
    जनसभा से पहले पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने समाजवादी पार्टी के नौजवान कार्यकर्ताओं के साथ बेलवा, चौनपुर, खेसरारी, बीजापार आदि डेढ़ दर्जन गांवों में नुक्कड़ सभाओं और चौपाल कार्यक्रमों को संबोधित किया।  इसके बाद सिसवा नगर में समर्थकों के साथ पैदल जनसम्पर्क किया।
  

    जनसभा को सिसवा विधान सभा के कोषाध्यक्ष शैलेश सुल्तानिया, ज़िला सचिव रिंकु सिंह, व्यापारी नेता शैलेश अग्रवाल, युवा नेता भोला यादव, वरिष्ठ सपा नेता यश त्रिपाठी, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव ऋषभ ओझा, यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान, ज़िला पंचायत सदस्य राम आशीष यादव, पूर्व ज़िला महासचिव आमिर खान, जयकरन यादव, डॉक्टर एएच खुसरु, अशोक जायसवाल, प्रमोद शर्मा, शमशुद्दीन अली आदि ने संबोधित किया।
     इस अवसर पर जिला सचिव कुंदन सिंह, ऋषभ दूबे, अनिकेत श्रीवास्तव, सत्यम पटेल, जावेद खान, आज़म अरबाज़, निजामुद्दीन अंसारी, कृष्णा रौनियार, संतोष, अमेरिका निषाद, पवन गौड़, रामअवध चौरसिया, युवा नेता पवन वर्मा, अमन खान, मुन्ना बरनवाल, नदीम अहमद, नूर मोहम्मद, रिज़वान अहमद सहित बड़ी संख्या में सपा के नेता व नौजवान कार्यकर्ता तथा आम जनता मौजूद रही।

error: Content is protected !!