सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रेमसागर पटेल के सगे भांजे सपा में शामिल हो गये और सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के साथ चलने का फैसला ले लिया, इसे भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
बताते चले सिसवा विधान सभा से भाजपा के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक प्रेमसागर पटेल का जहां कई गांव में विरोध का सामना करना पड़ा इसी बीच आज सिसवा ब्लॉक के ग्राम बरवा कलाँ के निवासी और भाजपा प्रत्याशी के सगे भांजे मनीष पटेल ने आपने सगे मामा प्रेमसागर पटेल का साथ छोड़ दिया और सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह की मौजूदगी में सपा में शामिल हो गये हैं, अब सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में वोट माँग रहे हैं।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी