सिसवा बाजार-महराजगंज। कनाडियन मटर को रोकने के लिए प्रशासन लाख प्रयास करे लेकिन तस्कर तू डाल-डाल हम पात-पात चलते है, नगर पालिका परिषद कार्यालय के बगल वाली नगर मानों कनाडियन तस्करों के लिए वरदान है, क्यों कि कोठीभार थाने के पीछे नहर के बगल में ही पिछले दिनों भारी मात्रा में कनाडियन मटर पकड़ा गया लेकिन सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, नगर पालिका परिषद के पीछे वाली नगर के बगल में भी कनाडियन मटर का खेल बड़े पैमाने पर खेला जाता है, पिछले साल यहां भी छापेमारी हुयी थी और कनाडियन मटर बरामद हुआ था लेकिन अब भी यह खेल जारी है।
नेपाल से कनाडियन मटर तस्करी का खेल कोई नया नही है, इसको रोकने के लिए एसडीएम लगातार प्रयास कर रहे है, छापेमारी मे कई गोदामों से कनाडियन मटर भी बरामद हो चुका है, कोठीभार थानाक्षेत्र मे भी यह खेल बड़े पैमाने पर होता है, अभी सबया में एक गोदाम पर छापेमारी में भारी मात्रा में कनाडियन मटर बरामद हुआ, उसके पहले कोठीभार थाना के पीछे नगर के बगल में एसडीएम की छापेमारी में भारी मात्रा में कनाडियन मटर बरामद हुआ लेकिन नगर पालिका परिषद कार्यालय नगर के पास बड़े पैमाने पर कनाडियन मटर के खेल को खेला जाता है, शायद यहां पुलिस व अधिकारियो के हाथ अब तक नही पहुंच सके है, या फिर कोई और बात है जिससे यहां खुलेआम नेपाल से कनाडियन मटर लायी जाती है और उसे एकत्र करने के बाद दूसरे शहरों के अलावा आस-पास के व्यापारियों के हाथों बेचा जाता है।
बताते चले दो साल पहले लॉकडाउन के दौरान यहां के गोदाम पर छापेमारी में कनाडियन मटर बरामद हुआ था लेकिन धंधा बंद होने की जगह आज भी बड़े पैमाने पर चल रहा है, चले क्यों नही कमाई जो ज्यादा है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग