लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय की ‘अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिज़ॉल्यूशन एंड ड्राफ्टिंग सोसायटी’ द्वारा आयोजित किये जा रहे नेशनल लॉ फेस्ट का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीशनल एडवोकेट जनरल प्रशांत सिंह अटल, विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन एवं स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के ओएसडी भागीरथ वर्मा रहे। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुएप्रशांत सिंह अटल ने विधि के अध्ययन का सकारात्मक दृष्टिकोण बताते हुए छात्रों को विधि के व्यवहारिक ज्ञान से परिचित होने के लिए प्रेरित किया।

प्रो. पूनम टंडन ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधि संकाय अपने आप में मॉडल है जिससे अन्य संकाय प्रेरणा लेते हैं। कार्यक्रम के अंत में विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. बंशीधर सिंह ने अतिथियों एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही बताया कि तीन दिवसीय इस नेशनल लॉ फेस्ट में देशभर की 200 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं,जिसमें 600 सदस्य हैं। कार्यक्रम के पहले दिन क्लाइंट काउंसलिंग एवं मिडिएशन की प्रतियोगिता में टीमों ने प्रतिभाग किया। फेस्ट का समापन 09 अप्रैल को होगा। इस अवसर पर सोसायटी के टीचर कोऑर्डिनेटर प्रो. हरीशचंद्र राम, प्रो.राकेश कुमार सिंह, स्टूडेंट डीन इन्द्र दमन तिवारी, तुषार, स्वराज आदि उपस्थित रहे।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग