कानपुर । पुलिस चोरी व लूट की रिपोर्ट दर्ज करने में किस तरह हीलाहवाली करती है यह किसी से छिपा नहीं है। रसूलाबाद थाने में तैनात एक महिला सिपाही का मोबाइल लूटे जाने के मामले में ही पुलिस तीन दिन तक टालमटोल करती रही। वरिष्ठ अफसरों के हस्तक्षेप पर अंततरू तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस ने छानबीन व लुटेरों की तलाश शुरू की है।
रसूलाबाद थाने में तैनात महिला सिपाही ज्योति बीती 19 दिसंबर की शाम को कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में अपने आवास से थाने आ रही थी। झींझक रोड तिराहे के निकट पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया था। सिपाही के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने लुटेरों का पीछा भी किया था, लेकिन निकल भागने में कामयाब रहे थे। पीड़ित सिपाही की सूचना पर पुलिस ने भी लुटेरों की तलाश की, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। इतना ही नहीं इंस्पेक्टर ने घटना स्थल के पास मोबाइल पड़ा मिलने का दावा किया था। इधर मामला संज्ञान में आने के बाद वरिष्ठ अफसरों के हस्तक्षेप के बाद अंततरू मंगलवार को पुलिस ने सिपाही के मोबाइल लूटे जाने की रिपोर्ट दर्ज की। एसएचओ रसूलाबाद ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन व बाइक सवारों की तलाश की जा रही है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग