लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ पर तेज रफ्तार डंफर ने कार को सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, हादसे के बाद डंफर चालक मौके से भाग निकला,सूचना पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस ने, कार में फंसे शवों को बाहर निकलवाया,मृतकों के घर वालों सूचना देकर विधिक कार्रवाई में जुटी है।
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी देवेंद्र विक्रम ने बताया कि घटना रात करीब डेढ़ बजे की है, किसान पथ पर नूरपुर गांव के पास दुर्घटना की सूचना पर कांस्टेबल अमरनाथ यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। कार और डंफर की आमने सामने की टक्कर हुई है।लोगों की मदद से कार से शवों को बाहर निकलवाया गया है। उनके पास मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान ग्राम गोहघटिया जनपद कुशीनगर के रहने वाले नितेश शर्मा 20वर्ष,आकाश कुशवाह 20 वर्ष, व सत्यम त्रिपाठी 21वर्ष के तौर पर हुई है। पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
डंपर चालक मौके से भाग गया है,डंफर को कब्जे में लिया गया है।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन