बुलन्दशहर। शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर परशुराम चौक के निकट रविवार तड़के एक कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराती हुई सड़क किनारे पलट गई हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दिल्ली पुलिस में कल्याणपुरी थाने में तैनात एएसआई वीरेंद्र सिंह, की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि कार सवार अन्य मामूली रूप से घायल हो गए थे मंगलवार को शिकारपुर पुलिस ने मृतक एएसआई वीरेंद्र सिंह के कार ड्राइवर मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। जो गांव मौजपुर जिला बदायूं का रहने वाला है।
कोतवाली प्रभारी ऋषिपाल शर्मा, ने बताया कि मृतक एएसआई वीरेंद्र सिंह के ड्राइवर मनोज, ने पूछताछ में बताया कि एएसआई के साथ लगभग अन्य तीन लोग और थे दिल्ली से बदायूं जा रहे थे रास्ते में बुलन्दशहर में शराब पी और खाना खाया उसके बाद कार जैसे ही मेरठ बदायूं हाईवे शिकारपुर के पास पहुंची तो मुझे नींद की झपकी आ गई इतने में ही कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराती हुई सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में एएसआई वीरेंद्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने बताया कि ड्राइवर मनोज को परशुराम चौक से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी