जौनपुर । जिले के महराजगंज क्षेत्र के भटपुरा पावर हाउस के मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जन सभा को किया संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि सपा सरकार में गुंडा गर्दी होती थी गरीबों का हक खाया जा रहा था गरीबों कि चिंता नहीं थी योगी,मोदी सरकार गरीबों के घर घर जाकर मुफ्त अनाज देने का काम किया । सपा सरकार में बिजली गायब रहती थी ट्रांसफर जलने पर महीनों नहीं लगता था । सपा सपना देख रही है 400 सीट जीत रहे है विरोधियों की जमानत जप्त होगी ।बीजेपी 6 चरण में हुए चुनाव में 300 के पार सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है । उन्होने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही बचे गुंडे माफियों की ठोकाई होगी जिस तरह समझेंगे उन्हें समझाने का काम किया जायेगा। सरकार बनने पर बेटियों की शादी के लिए 51 हजार की जगह 1 लाख,बृद्घा पेंशन 500 की जगह 1000 दिया जाएगा ।मोदी सरकार गरीबों को मकान,राशन,नमक बिना किसी भेद भाव के देने का काम किया है ।
More Stories
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा