December 6, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

अबकी बार 300 के पार : Keshav Prasad Maurya

 

अबकी बार 300 के पार : Keshav Prasad Maurya

        जौनपुर । जिले के महराजगंज क्षेत्र के भटपुरा पावर हाउस के मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जन सभा को किया संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि सपा सरकार में गुंडा गर्दी होती थी गरीबों का हक खाया जा रहा था गरीबों कि चिंता नहीं थी योगी,मोदी सरकार गरीबों के घर घर जाकर मुफ्त अनाज देने का काम किया । सपा सरकार में बिजली गायब रहती थी ट्रांसफर जलने पर महीनों नहीं लगता था । सपा सपना देख रही है 400 सीट जीत रहे है विरोधियों की जमानत जप्त होगी ।बीजेपी 6 चरण में हुए चुनाव में 300 के पार सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है । उन्होने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही बचे गुंडे माफियों की ठोकाई होगी जिस तरह समझेंगे उन्हें समझाने का काम किया जायेगा। सरकार बनने पर बेटियों की शादी के लिए 51 हजार की जगह 1 लाख,बृद्घा पेंशन 500 की जगह 1000 दिया जाएगा ।मोदी सरकार गरीबों को मकान,राशन,नमक बिना किसी भेद भाव के देने का काम किया है ।

error: Content is protected !!