जौनपुर । जिले में आए दिन बदमाश पुलिसिया व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। लगातार वारदातो को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे है और पुलिस देखती ही रह जाती है। इसी तरह का एक मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में देखने को मिला।
पतहना गांव में बीती रात दो बजे पिकअप सवार बदमाशों ने सड़क के किनारे बसे एक गरीब परिवार के घर पर धावा बोल दिया। तीन चार की संख्या मे रहे बदमाशो ने गरीब के सीने पर कट्टा और पिस्टल रखकर 5 बकरियां वहां उठा ले गए। जाते-जाते बदमाशों ने यह धमकी भी दिया कि अगर किसी से शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे। इससे कुछ दिन पहले भी इसी प्रकार की घटना उनके घर पर हो चुकी है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी