July 27, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

WhatsApp Users Will Get A Gift: WhatsApp Users को मिलेगा तौफा!, कमाल का हैं नया फीचर, जो WhatsApp Users को बनायेगा बेहद खास

WhatsApp Users Will Get A Gift: WhatsApp Users को मिलेगा तौफा!, कमाल का हैं नया फीचर, जो WhatsApp Users को बनायेगा बेहद खास

WhatsApp users, WhatsApp Users Get A Gift, Ceo Of Whatsapp, Whatsapp App, Whatsapp

नई दिल्ली। WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ऐप में लगातार नए फीचर्स जोडऩे का काम कर रहा है। मैसेजिंग ऐप अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को डेस्कटॉप बीटा पर स्टेटस अपडेट रिपोर्ट करने की ताकत देगा। WhatsApp कथित तौर पर स्टेटस सेक्शन में एक नया मेनू बना रहा है, जो रिपोर्टिंग प्रोसेस को आसान बना देगा। WhatsApp के पास पहले से ही लोगों को मैसेजिंग ऐप की शर्तों का उल्लंघन करने वाले मैसेज और कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट करने का ऑप्शन है। नया फीचर यूजर्स के लिए बेहद काम का साबित होगा।

WhatsApp users will get a gift: WhatsApp users will get a gift! Amazing new feature that will make WhatsApp users very special

व्हाट्सएप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट वाबेटेनियोफो के अनुसार, व्हाट्सएप अब यूजर्स को स्टेटस अपडेट रिपोर्ट करने देगा। उदाहरण के लिए, यदि आपके कॉन्टैक्ट में किसी व्यक्ति ने स्टेटस अपडेट के रूप में एक अश्लील वीडियो शेयर किया है या कोई भी वीडियो जो लोगों की भावनाओं को आहत करता है या हिंसा भड़काता है, तो व्हाट्सएप पर इसकी रिपोर्ट की जा सकती है। मैसेजिंग ऐप वर्तमान में अपने डेस्कटॉप वर्जन पर फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।

वाबेटेनियोफो ने कहा कि स्टेटस सेक्शन में एक नए मेनू के अंदर स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट करना संभव होगा। इस ऑप्शन के जरिए यदि आपको कोई संदिग्ध स्टेटस अपडेट दिखाई देता है जो वॉट्सऐप की शर्तों का उल्लंघन कर सकता है, तो आप अंत में इसे मॉडरेशन टीम को रिपोर्ट करने में सक्षम होंगे। जैसा कि मैसेज की रिपोर्टिंग के साथ होता है, स्टेटस अपडेट को मॉडरेशन कारणों से वॉट्सऐप को भेज दिया जाएगा ताकि वे देख सकें कि क्या कोई उल्लंघन हुआ है। वाबेटेनियोफो ने आगे बताया कि स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट करने वाले फीचर पर फिलहाल काम किया जा रहा है। फीचर को वॉट्सऐप डेस्कटॉप बीटा के फ्यूचर अपडेट में जारी किया जाएगा।

error: Content is protected !!