March 20, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Weather Took A Turn | मौसम ने ली करवट: गर्मी के मौसम में मानसून जैसी स्थिति, 8 से 9 डिग्री गिरा पारा

Weather Took A Turn | मौसम ने ली करवट: गर्मी के मौसम में मानसून जैसी स्थिति, 8 से 9 डिग्री गिरा पारा

रायपुर। बेमौसम बारिश की वजह से देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है. छत्तीसगढ़ में भी पश्चिमी द्रोणिका का असर दिख रहा है. गर्मी के मौसम में मानसून जैसा हाल हो गया है।

जिसके चलते राजधानी रायपुर में पारा एक झटके में 8 से 9 डिग्री नीचे उतर आया है. वहीं दूसरी ओर रबी की फसल के साथ-साथ खेतों में उगाई गई सब्जियों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 तारीख तक यही स्थिति रहने की संभावना जताई जा रही है.

सोमवार को भी प्रदेश के कई जगहों पर तेज बारिश समेत अधड़ चलने की संभावना है. प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल रही है. कई क्षेत्रों में तेज बारिश भी हो रही है. बीजापुर में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं रायपुर में 28 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!