November 11, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Urfi Javed ने सीप से बनाई बिकिनी टॉप

Urfi Javed ने सीप से बनाई बिकिनी टॉप

Urfi Javed made a bikini top with oysters

फैशन डीवा होने के साथ उर्फी अब एक डिजाइनर भी बनती जा रही हैं। उर्फी अपने कई सारे बोल्ड और रिवीलिंग कपड़े खुद ही डिजाइन करती हैं और उसे पहनकर खूब कहर भी बरपाती हैं। उर्फी ने अब कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है। एक्ट्रेस ने समंदर में मिलने वाले सीप से बिकिनी टॉप बनाई है। इस बिकिनी टॉप के साथ उन्होंने सी-थ्रू फैब्रिक पैरों पर रैप करके अपना बॉटम क्रिएट किया है।

उर्फी के लुक की सबसे क्रिएटिव बात ये है कि उन्होंने समंदर के सीप से बनी अपनी बिकिनी टॉप को बीच पर पहनकर ही फ्लान्ट किया है। इस लुक से साथ उर्फी ने मिडिल पार्टेड हेयर को स्टाइलिश पिन्स के साथ खास टच दिया है। न्यूड मेकअप में उर्फी सुपर सिजलिंग लग रही हैं।

Urfi Javed ने सीप से बनाई बिकिनी टॉप

उर्फी अपने वीडियो में किलर पोज देने के साथ डैडली एक्सप्रेशंस भी दे रही हैं। उर्फी का बोल्ड लुक और उनकी अदाएं फैंस को क्रेजी कर रही हैं। उर्फी का अंदाज ही इतना बोल्ड है कि देखने वालों के होश उड़ गए है। फैंस एक्ट्रेस के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मर्मेड लग रही हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा, सुपर हॉट।

error: Content is protected !!