October 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

UPSSSC : सहायक व पूर्ति निरीक्षक के 76 पदों पर भर्ती के लिए एक और मौका, जानें कब तक कर सकते है आवेदन

UPSSSC : सहायक व पूर्ति निरीक्षक के 76 पदों पर भर्ती के लिए एक और मौका, जानें कब तक कर सकते है आवेदन

सभी वर्गों के लिए ऑनलाइन शुल्क 25 रुपये रखा गया है

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मिलित प्रवर अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक भर्ती के उन अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है जो तकनीकी समस्या की वजह से ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं कर सके और एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह से सब्मिट नहीं कर पाए। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि अब ये अभ्यर्थी 24 मई 2022 तक अपनी आवेदन शुल्क जमा करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह सब्मिट कर सकते हैं।

UPSSC ने नोटिस में कहा, ‘सम्मिलित प्रवर अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक के 76 पदों पर भर्ती के लिए 22 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 मई 2022 व आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 19 मई 2022 थी। कुछ अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि तकनीकी कारणों या सर्वर डाउन होने के चलते वे तय तिथि तक शुल्क जमा नहीं कर सके। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि जिनके द्वारा विज्ञापन में तय तिथि 12 मई 2022 तक शुल्क जमा नहीं किया गया है, वे अब 24 मई तक आवेदन शुल्क जमा कर अपना आवेदन अंतिम रूप से सब्मिट कर सकते हैं। शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी 28 मई तक अपने आवेदन में संशोधन भी कर सकते हैं। विज्ञापन की बाकी शर्तें वही रहेंगी जो पहले थीं।’

error: Content is protected !!