अमेठी। योगी सरकार जहां भ्रष्टाचार को खत्म करने जीरो टारलेस की बात कर रही है वही अमेठी जिले के संग्रामपुर विकास खण्ड के जरौटा ग्राम सभा मे निर्मित गौ आश्रय स्थल में पशुओं को चारा काटकर खिलाने के लिए बीते 10 सितम्बर को 24590 रुपये की धनराशि खारिज की गई । जो कि ईस्वराज पर देखा जा सकता है । लेकिन गौ आश्रय स्थल पर चारा मशीन नही लगी ।
चारा मशीन के नाम पर धनराशि खारिज करने का भ्रष्टाचार सामने आया है ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिली भगत से सरकारी पैसे का बंदरबांट हो रहा है। वही ग्राम सचिव राजन चौरसिया से जब मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कल चारा मशीन लगवा दी जायेगी। लेकिन सवाल अब यह उठता है कि क्या मीडिया द्वारा पूछे जाने पर ही चारा मशीन लगेगी उसके पहले नही ।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक