गोरखपुर। बढ़ते ठण्ड और शीतलहर को देखते हुए एक महीने बाद भी कई जिले के स्कूल खुल नही पाए है, बढ़ते शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए गोरखपुर जिलाधिकारी ने स्कूलों में अवकाश का आदेश दिया है। लगातार बढ़ रहे कोहरे व शीतलहर को देखते हुए 29 व 30 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया हैं।

बताते चले कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 29 व 30 जनवरी तक विद्यालय को बंद रखने का आदेश दिया हैं, जबकि 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं प्रातः 09:30 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक संचालित किया जाएगा।

संचालित कक्षाओं मे तापमान सामान्य बनाया रखा जाएगा, जिसके लिए आवश्यक व्यवस्थायें विद्यालय प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। मौसम सही रहा तो 31 जनवरी को इन स्कूलों खोला जाएगा। जिलाधिकारी का यह आदेश सभी स्कूलो पर लागू होगा।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शीत लहर और ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसको देखते हुए गोरखपुर जिलाधिकारी ने स्कूलों का अवकाश दो दिन के लिए बढ़ाया हैं और विद्यालयों का समय बदला गया है।

जनवरी की शुरुआत से ही गोरखपुर भीषण ठंड की चपेट में है। भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 8वीं तक के विद्यालयों का अवकाश 30 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है।
बता दें जनवरी में सर्दी ने नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ठंड का आगाज हुआ और नए साल पर जनवरी माह में सर्द मौसम ने लोगों को कंपकंपी छुड़ा दी।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन