October 6, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

UP Elections 2022 : मतगणना वाले दिन गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतेगी पुलिस

 

UP Elections 2022 : मतगणना वाले दिन गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतेगी पुलिस

            लखनऊ। 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावों की मतगणना है और इस अहम दिन पर कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस ने भी अपनी कमर कस रखी है। कानपुर देहात के एसपी ने गड़बड़ी किए जाने पर सूट एट साइट यानी देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं।
              दरअसल,कानपुर देहात के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों की जानकारी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम  के साथ एसपी स्वप्रिल ममंगई भई मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों और मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी या भ्रामक खबरें फैलाने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए जाएंगे। यूपी में ऐसा पहली बार हुआ है कि विधानसभा चुनाव में इस तरह का आदेश दिया गया हो। मतगणना प्रक्रिया का उल्लंघन करने वालों को मौके पर ही गोली मारने के आदेश अपने आप में चौंका देने वाली बात है।
                 गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते साल 2017 की तुलना में इस बार हुए चुनाव में हिंसक घटनाएं कम हुई हैं। वहीं, 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 97 चुनावी हिंसा की घटनाएं हुई थीं। जबकि इस बार तकरीबन 33 घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस विभाग के आंकड़ो के मुताबिक, बीते 9 जनवरी को आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश भर में 1339 एफआईआर दर्ज की गईं, सबसे ज़्यादा 261 लखनऊ जोन में दर्ज हुईं। इसके साथ ही, कानपुर से ही सबसे ज़्यादा कैश पकड़ी गई है।
                    वहीं, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी ने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत मतगणना कराई जाएगी, जिसमें मतगणना प्रक्रिया के लिए जो सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कानपुर देहात पुलिस और प्रशासन के द्वारा किया गया है, उसमें तीन एंगल से सुरक्षा व्यवस्था को बनाया गया है। इसमें करीब जिले से 1500 पुलिसकर्मी, 2 कंपनी सीआईएसएफ, 2 कंपनी सीआरपीएफ, 1 कंपनी पीएसी की तैनाती की जा रही है।
                कानपुर देहात के एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. इस दौरान साफतौर पर निर्देश दिए गए हैं कि माहौल बिगाडऩे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई भी अफवाह फैलाता है, तो उसके ऊपर भी तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अगर किसी भी प्रकार से माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया गया, तो उनकी तरफ से गोली मारने के भी निर्देश जारी कर दिए जाएंगे

error: Content is protected !!