गोण्डा। जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा द्वारा उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रथम दिन प्रथम पाली में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र रोजवुड इंटर कॉलेज रानीपुरवा, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज उतरौला रोड, डॉ जयदेव सिंह आदर्श इंटर कॉलेज विशुनपुर बैरिया तथा द न्यू इंडियन इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों में आयोजित परीक्षा का जायजा लिया।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में 4505 तथा द्वितीय पाली में 3225 विद्यार्थियों सहित कुल 7730 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
नवाबगंज में महन्थ श्याम बिहारी दास इंटर कालेज में स्टेटिक मजिस्ट्रेट अमित कुमार तथा सहायक केन्द्र व्यवस्थापक अमिताभ पाण्डेय द्वारा चेकिंग के दौरान मुन्ना भाई पकड़ा गया। परीक्षा केन्द्र पर वैभव सिंह पुत्र रमाशंकर के स्थान पर दूसरा लड़का परीक्षार्थी देने आया हुआ था। मजिस्ट्रेट की सूचना पर जब तक पुलिस द्वारा उसे अभिरक्षा में लिया जाता वह कालेज की बाउन्ड्री कूदकर भागने में सफल रहा। मामले में विद्यालय के केन्द्र व्यवस्थापक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
वहीं करनैलगंज स्थित गेट पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर इंट्री मिली। एक दर्जन महिला व पुरुष शिक्षकों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुई। परिक्षार्थियों की भीड़ लगी रही। कालेज के मुख्य गेट पर छात्र छात्राओं की सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश दी गई। कन्हैया लाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने बताया कि प्रथम पाली में हाई स्कूल के हिन्दी विषय में पंजीकृत 660 परीक्षार्थीयों में 101 अनुपस्थित रहे, 559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन