कानपुर देहात । यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र आउट होने से कानपुर देहात जिले में भी परीक्षा निरस्त कर दी गई। इससे परीक्षार्थी घरों को लौट गए। किसी अन्य जिले में पेपर आउट होने की बात कही जा रही।
बुधवार दोपहर परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी पहुंचने शुरू हो गए थे। अचानक केंद्र व्यवस्थापकों के व्हाट्सएप ग्रुप में डीआईओएस की ओर से परीक्षा निरस्त होने के साथ ही प्रश्नपत्र के बंडल न खोलने के निर्देश दिए गए। फर्जी मैसेज की आशंका पर डीआईओएस के कंट्रोल रूम व उनके मोबाइल पर फोन घनघनाने लगे। इसके बाद डीआईओएस ने पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अभी यह जानकारी नहीं है कि प्रश्न पत्र कहां से लीक हुआ है। आज की परीक्षा निरस्त की गई है।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक