January 25, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Under 19 World Cup : ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर शान से लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचा भारत

Under 19 World Cup : ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर शान से लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचा भारत

 

Under 19 World Cup: India reached the finals for the fourth time in a row by defeating Australia

           नईदिल्ली। वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 96 रनों की बड़ी जीत के साथ भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। यह लगातार चौथी बार हुआ है जब टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। एंटिगा के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान यश ढुल और शेख रशीद की शानदार साझेदारी के दम पर 290 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 194 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और 50 ओवर भी नहीं खेल पाई।
             भारत के नाम अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 के बाद इस साल भी फाइनल का टिकट हासिल किया है। वहीं अब तक चार बार खिताब जीतने में भी कामयाब रही है। भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीता था। इस बार फाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा।
              टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (06) का विकेट आठवें ओवर में 16 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था। विलियम साल्जमैन (57 रन देकर दो विकेट) की गेंद रघुवंशी के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उनके स्टंप उखाड़ गई। दूसरे सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (16) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और भारत को दूसरा झटका 37 रन पर लगा।
error: Content is protected !!