July 25, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Siswa Assembly 317: कौन होगा सिसवा का विधायक, कयासबाजी का दौर शुरू

            

कौन होगा सिसवा का विधायक, कयासबाजी का दौर शुरू

सिसवा बाजार-महराजगंज। विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के बाद कौन बनेगा Siswa Assembly 317 सिसवा का विधायक ? किसके सिर सजेगी ताज पर कयासबाजियों का दौर शुरु हो गया है। Siswa Assembly 317 सिसवा सीट के त्रिकोणीय मुकाबले में सपा, भाजपा और बसपा के साथ निर्दल प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी की जीत के प्रति काफी उत्साहित व उतावले नजर आ रहे हैं।
        मतदान के बात कई प्रत्याशी अपनी जीत के लिए अपने अपने इष्टदेव व देवी देवता को मनाने में जुट गए। कोई घर में विविध अनुष्ठान कराकर,तो कोई मंदिरों में मत्था टेककर भगवान को मनाते रहे। वहीं चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी एक करने वाले कई समर्थक भी अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जीत के दावे करते रहे और सट्टे भी लगाये। चौराहों व चाय पान की दुकानों पर जगह जगह कयासबाजी का दौर भी जारी है। कार्यकर्ताओं के अलावा समर्थक वोटर भी कहीं कहीं गरमा गरम बहस के हिस्सेदार बनते नजर आये। कोई भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रेमसागर पटेल़ की जीत के दावे करते नजर आया, तो कोई सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबडेवाल के बम्पर जीत का दम्भ भरते देखा गया। बसपा प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह के समर्थक तो यहां तक कहते देखे गये कि सपा-भाजपा की लड़ाई में हाथी बाजी मार रहा है। रही बात जीत हार की तो प्रेमसागर पटेल अपना किला बचा पाएंगे या साइकिल इतिहास रचेगा या फिर धीरेन्द्र प्रताप सिंह कुछ नया कर जाएंगे ? ये तो भविष्य के गर्भ में है, जो 10 मार्च को मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा कि किसके दावे में कितना दम है।

error: Content is protected !!