सिसवा बाजार-महराजगंज। विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के बाद कौन बनेगा Siswa Assembly 317 सिसवा का विधायक ? किसके सिर सजेगी ताज पर कयासबाजियों का दौर शुरु हो गया है। Siswa Assembly 317 सिसवा सीट के त्रिकोणीय मुकाबले में सपा, भाजपा और बसपा के साथ निर्दल प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी की जीत के प्रति काफी उत्साहित व उतावले नजर आ रहे हैं।
मतदान के बात कई प्रत्याशी अपनी जीत के लिए अपने अपने इष्टदेव व देवी देवता को मनाने में जुट गए। कोई घर में विविध अनुष्ठान कराकर,तो कोई मंदिरों में मत्था टेककर भगवान को मनाते रहे। वहीं चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी एक करने वाले कई समर्थक भी अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जीत के दावे करते रहे और सट्टे भी लगाये। चौराहों व चाय पान की दुकानों पर जगह जगह कयासबाजी का दौर भी जारी है। कार्यकर्ताओं के अलावा समर्थक वोटर भी कहीं कहीं गरमा गरम बहस के हिस्सेदार बनते नजर आये। कोई भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रेमसागर पटेल़ की जीत के दावे करते नजर आया, तो कोई सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबडेवाल के बम्पर जीत का दम्भ भरते देखा गया। बसपा प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह के समर्थक तो यहां तक कहते देखे गये कि सपा-भाजपा की लड़ाई में हाथी बाजी मार रहा है। रही बात जीत हार की तो प्रेमसागर पटेल अपना किला बचा पाएंगे या साइकिल इतिहास रचेगा या फिर धीरेन्द्र प्रताप सिंह कुछ नया कर जाएंगे ? ये तो भविष्य के गर्भ में है, जो 10 मार्च को मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा कि किसके दावे में कितना दम है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग