November 13, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Shilpa Shetty ने तोडा फैंस का दिल, कहा अलविदा

Shilpa Shetty ने तोडा फैंस का दिल, कहा अलविदा

बॉलीवुड में अपने अभिनय और अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर शिल्पा शेट्टी को लेकर एक बड़ी खबर आई है। वैसे शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जी हाँ, वह पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में सोशल मीडिया पर फैंस को अपडेट देती रहती हैं। हालाँकि अब शिल्पा ने आज सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है कि उनके फैंस परेशान हो गए हैं। जी दरअसल शिल्पा ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है जो पूरी ब्लैक है। आप देख सकते हैं इस ब्लैक फोटो के साथ शिल्पा ने ऐसा कैप्शन दिया है कि लोगों का दिल टूट गया है।

जी दरअसल अदाकारा ने लिखा है, सब एक जैसी चीजों से बोर हो गई हूं। सब एक जैसा दिखता है। सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं जब तक की एक नया अवतार नहीं ढूंढ लेती। जी हाँ और शिल्पा ने इस पोस्ट के जरिए बताया है कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक लेकर कुछ नया करने वाली हैं। आप सभी को बता दें कि शिल्पा ऐसे ही सोशल मीडिया से ब्रेक नहीं लेती हैं। जिस समय उनके पति राज कुंद्रा गिरफ्तार हुए थे, उस वक्त भी उन्होंने ऐसे ब्रेक नहीं लिया था। बल्कि वह सोशल मीडिया पर कुछ मैसेज जरूर शेयर करती थीं।

Shilpa Shetty ने तोडा फैंस का दिल, कहा अलविदा

हालांकि राज ने वापस आने के बाद अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया था। शिल्पा के बारे में बात करें तो कुछ समय पहले उन्होंने बच्चों के साथ मदर्स डे पर वीडियो शेयर किया था। उस दौरान उन्होंने बेटे वियान और बेटी शमिशा के साथ क्यूट वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उस वीडियो में शमिशा और वियान शिल्पा का मेकअप करते नजर आ रहे थे। काम के बारे में बात करें तो जल्द शिल्पा निकम्मा और सुखी में दिखाई देंगी।

error: Content is protected !!