September 17, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Russia-Ukraine War : युद्ध के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति का हौसला कायम, बोले-हम हथियार नहीं डालेंगे

 

Russia-Ukraine War : युद्ध के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति का हौसला कायम, बोले-हम हथियार नहीं डालेंगे

            कीव । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि रूसी सेनाएं राजधानी कीव से कुछ ही दूर हैं लेकिन यूक्रेनी सेना हथियार नहीं डालेगी। कीव में राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर कहीं फिल्माया गया यूक्रेनी राष्ट्रपति का वीडियो जारी किया गया जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं ,  मैं यहां हूं। हम हथियार नहीं डालेंगे। हम अपनी मातृभूमि की रक्षा करेंगे क्योंकि हमारे हथियार ही हमारी सच्चाई है। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी अफवाहें फैल रहीं हैं कि मैंने कथित रूप से अपनी सेना को हथियार डालने और सुरक्षित तरीके से निकासी के आदेश दिये हैं।
                 यूक्रेनी सेना के समर्पण से जुड़ी ऐसी अफवाहों पर कतई भी यकीन न करें।  इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति के एक और जारी वीडियो में वह यूक्रेनी नागरिकों से अपील करते नजर आ रहे थे कि हमें आज रात रूसी सेना का सामना करना चाहिए । उन्होंने लोगों को कीव और देश के अन्य शहरों में भी रूसी हमले की चेतावनी दी थी। जेलेंस्की ने अपने संदेश में कहा था  हमारी ओर से लडऩे वाले सभी को मैं बताना चाहता हूं कि रूसी सेना हमारे प्रतिरोध को असम्मानजनक , निर्दयी और अमानवीय तरीके से तोडऩे का काम करेगी। आज रात वह हमला करेंगे।हम सभी को समझ लेना चाहिए कि हमारे साथ क्या होने जा रहा है और आज रात यह अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए।

error: Content is protected !!