January 15, 2026

UP One India

Leading Hindi News Website

Road Safety Awareness Campaign - कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक

Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक

Road Safety Awareness Campaign

गोरखपुर। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के माध्यम से आज मंगलवार को स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा कॉलेज गेट पर खड़े होकर कॉलेज परिसर में प्रवेश करने वाले सभी आगंतुकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी क्लब द्वारा बिना हेलमेट, बिना ड्राईविंग लाइसेन्स तथा बिना सीट बेल्ट के प्रवेश करने वालो को हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने तथा ड्राईविंग लाइसेन्स के साथ गाड़ी चलाने के लिए जागरूक किया गया।

Road Safety Awareness Campaign - कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 जे0पी0 यादव, डॉ0 रोहित श्रीवास्तव, प्रोफेसर ई0सी0 दास तथा डॉ0 नीतू श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक नकुल कुमार शाही, आलोक, देव एवं स्वयंसेविका निधि गुप्ता, सांभवी त्रिपाठी, कृतिका मिश्रा सहित अनके स्वयंसेवक एवं स्वयंसेेविकाओं की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!