October 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Realme का सस्ता स्मार्टफोन, देखते ही खरीदने को करेगा दिल, देखें कमाल की फीचर्स, इसकी पहली सेल आज

Realme का सस्ता स्मार्टफोन, देखते ही खरीदने को करेगा दिल, देखें कमाल की फीचर्स, इसकी पहली सेल आज

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले ही रियलमी इंडिया ने अपने नए एंट्री लेवल फोन Realme C30 को भारत में लॉन्च किया है। Realme C30 के साथ अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन है। Realme C30 की 27 जून को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। Realme C30 का वजन 182 ग्राम है। अन्य फीचर्स की बात करें तो realme C30 में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 45 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है।

Realme C30 की स्पेसिफिकेशन
Realme C30 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस फोन में 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.82GHz है। कैमरे की बात करें तो Unisoc T612 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ AI का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, जीपीएस, हेडफोन जैक और चार्जिंग पोर्ट है।

Realme C30 की कीमत
Realme C30 के 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये है, वहीं 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपये है। फोन को लेक ब्लू, बंबू ग्रीन और डेनिम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के अलावा तमाम स्टोर से होगी।

error: Content is protected !!