रक्षाबंधन कब है, रक्षाबंधन, rakhi kab hai, rakhi ka shubh muhurt, 11 august 2022, rakhi bandhne ka shubh muhurt,rakhi muhurat 2022 time, रक्षाबंधन कब है 2022
Rashami Desai Cute Photo : आज राखी (Rakhi 2022) के मौके पर अपने मुंहबोले भाई मृणाल जैन के घर गई थीं. जहां से उन्होंने अपने क्यूट से भतीजे के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है. इसमें दोनों ही बहुत प्यारे लग रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनका भतीजा जियान जैन यलो कलर की कैप और टी-शर्ट में देखा जा सकता है. वहीं एक्ट्रेस को रेड कलर के गाउन में देखा जा सकता है. अपने इस लुक में दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की गई है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो बुआ और भतीजे का जबरदस्त स्वैग देखने के लिए मिल रहा है. तस्वीर को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘तेरा स्वैग… तेरे नखरे’. दोनों की फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अगर रश्मि देसाई की फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स बारे में बात की जाए तो एक यूजर ने लिखा, ‘लाइक बुआ लाइक किड्डो’. दूसरे ने लिखा, ‘गॉर्जियस रश्मि’. तीसरे ने लिखा, ‘क्यूटी पिक’. चौथे ने लिखा, ‘दोनों का किलर लुक’. इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं

रश्मि देसाई के मुंहबोले भाई हैं मृणाल जैन
आपको बता दें कि मृणाल जैन रश्मि देसाई के मुंहबोले भाई हैं. दोनों की मुलाकात पहली बार टीवी सीरियल ‘उतरन’ सेट पर हुई थी. दोनों ने इस शो में साथ काम किया था. शो में दोनों के बीच लगाव देखा गया था. रश्मि ने मृणाल को अपने भाई का दर्जा दिया. तब से लेकर अब तक उन्हें उनका मुंहबोला भाई भी कहा गया. एक्ट्रेस उन्हें हर साल राखी बांधती हैं
More Stories
Khesari Lal New Hit Song Out : खेसारीलाल यादव का नया धमाकेदार गाना ‘Hamar Jila’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
Bhojpuri Industry की बड़ी खबर: Akanksha Dubey खुदकुशी मामले में आया नया मोड़, बॉयफ्रेंड फरार, तलाश में जुटी पुलिस
Famous Bhojpuri Actress Suicide: Bhojpuri Industry की मशहूर एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, जानें पूरा मामला