December 6, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Pushpa The Rule : सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रहा हैं पुष्पराज, इस दिन शुरू हो रहा हैं 'पुष्पा 2' की शूटिंग

Pushpa The Rule : सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रहा हैं पुष्पराज, इस दिन शुरू हो रहा हैं ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन Allu Arjun की पैन इंडिया फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर रखा था। इस फिल्म से अल्लू अर्जुन Allu Arjun ने पुष्पराज Pushpraj का किरदार निभाया था, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। पुष्पा के बाद अब फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पुष्पा 2′ फिल्म की शूटिंग अगले महीने से
पुष्पा के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन अगले महीने से फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, निर्देशक सुकुमार ने पुष्पा के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम पूरा कर लिया है। मेकर्स ने फिल्म का बजट भी सेट कर दिया है और इसकी शूटिंग जुलाई के अंत तक शुरू होने की संभावना है। वहीं, खबर है कि पुष्पा 2 में अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार नजर आ सकते हैं। ऐसा इस फिल्म के लिए दर्शकों का दायरा बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, RRR और KGF चौप्टर 2 जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों की बड़ी सफलता के बाद सुकुमार पर फिल्म में मास एलिमेंट डालने का दबाव काफी बढ़ गया है, जिससे यह फिल्म दक्षिण और उत्तर भारत दोनों दर्शकों को पसंद आए। फिलहाल, पुष्पा टीम की तरफ से प्री-प्रोडक्शन या शूटिंग शेड्यूल की कोई जानकारी नहीं दी गई है। अल्लू अर्जुन के फैंस अभी भी इस फिल्म की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं।

error: Content is protected !!