PPL, PPL 2022, Parsia Premier League, Parsia Premier League 2022, PPL Season 3, Parsia Premier League Season 3
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम परसिया में परसिया प्रीमियर लिग Parsia Premier League क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 सीजन-3 मैच बड़ा रोमांचक रहा, इस दौरान जिले की कई टीमों ने भाग लिया जिसमें खान मोटर महराजगंज की टीम ने फाइनल मैच जीत कर लगातार तीसरी बार ट्राफी पर कब्जा किया।
PPL परसिया प्रीमियर लिग क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 सीजन-3 मैच के अंतिम दिन सेमीफाइनल व फाईनल मैच का उद्घाटन अशरफ सिद्दीकी, असलम सिद्दीकी, अनस सिद्दीकी, ग्राम प्रधान पकड़ी चौबे रफीक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुईया जिक्रुल्लाह, ग्राम परसिया के पूर्व प्रधान रामबचन चौहन, अमरजीत, आनंन्द वर्मा, जाहिद द्वारा फीटा काट कर किया गया।
PPL Season 3: Khan Motor beat Noori Press Paratawal in the final match of Parsia Premier League
परसिया प्रीमियर लिग क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 सीजन-3 मैच के अंतिम दिन सेमीफाइनल मुक़ाबला नूरी प्रेस परतावल vs S.C.C. सिसवा बाजार के बिच खेला गया, जिसमे नूरी प्रेस परतावल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, S.C.C.सिसवा बाजार पहले बल्लेबाज़ी करते हुवे 6 ओवर मे 39 रन बना कर 40 रनो का टारगेट रखा, रनो का पिछा करते हुवे नूरी प्रेस परतावल् की टीम 5.5 ओवर मे 7 विकेट गवा कर मैच को जीत लिया, तो वही दूसरी तरफ डिफंडिंग चौंपियन खान मोटर की टीम फाइनल मे मौजूद थी।
फाइनल मुक़ाबला नूरी प्रेस परतावल vs खान मोटर के बिच खेला गया जिसमे खान मोटर की टीम टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, नूरी प्रेस परतवाल पहले बल्लेबाज़ी करते हुवे 8 ओवर मे मात्र 14 रन बनाकर पुरी टीम आल आउट हो गई, वही रनो का पिछा करते हुवे खान मोटर की टीम 6 ओवर मे 4 विकेट गवा कर आसानी से PPL परसिया प्रीमियर लिग का फाइनल खि़ताब अपने नाम कर लिया और खान मोटर की टीम लगातार 3 साल से PPL परसिया प्रीमियर लिग का खि़ताब अपने नाम करती चाली आई है और इस साल भी अपना रिकॉर्ड कायम रखा।
फाइनल मुक़ाबले के मुख्य अतिथि
फाइनल मुक़ाबले के मुख्य अतिथि अशरफ सिद्दीकी, असलम सिद्दीकी, अनस सिद्दीकी, ग्राम प्रधान पकड़ी चौबे रफीक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुईया जिक्रुल्लाह,ग्राम परसिया के पूर्व प्रधान रामबचन चौहन, अमरजीत, आनंन्द वर्मा, जाहिद रहे।
PPL परसिया प्रीमियर लिग के अध्यक्ष अब्दुल हफ़ीज, उपाध्यक्ष शांति देव चौहान, कोषाध्यक्ष डॉ. एमएस सिद्दीकी और मुख्य व्यस्थापक रवि चौहान, सदस्य हफिजुल्लाह शेख, अब्दुल वाहिद, मुजिबुर्रहमान, अलोक सोनी, बहादुर यादव, इंद्रीजत चौहान्, पूर्णवासी चौहान्, आख्तर, साहिल, सेराज का विषेश सहयोग रहा, वही निर्णायक के रूप में इमप्यार रहमत अली ,बहादुर चौहान अजीजुर्रहमान, कमेंटेटर के रूप में अमित तिवारी, अब्दुल रासीद, सुहेल शेख, अब्दुल सत्तार, स्कोरल के रूप में परवेज आलम, विवेक चौहान, अनिकेत चौहान, आरिफ अली रहे।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश