September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

PNB की बैंकिंग सेवाएं हो रही है महंगी, PNB में खाता है तो जरूर पढ़े खबर

           

PNB की बैंकिंग सेवाएं हो रही है महंगी, PNB में खाता है तो जरूर पढ़े खबर

नई दिल्‍ली। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर नही है क्यों कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 15 जनवरी, 2022 से सामान्य बैंकिंग परिचालन से जुड़ी सर्विस की फीस बढ़ाई है। अब कुछ सर्विस के लिए डबल चार्ज चुकाने होंगे।
    पीएनबी की वेबसाइट पर दिए संशोधित टैरिफ के अनुसार, मेट्रो क्षेत्र में लिमिट मौजूदा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर चार्ज 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति तिमाही कर दिया गया है। शहरी और मेट्रो क्षेत्रों के लिए इसे 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है।
      अतिरिक्त बड़े आकार के बैंक लॉकर चार्ज को छोड़कर सभी क्षेत्रों और सभी प्रकार के लॉकरों के लिए लॉकर फीस में बढ़ोतरी की गई है। शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में लॉकर शुल्क में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले, हर साल लॉकर विज़िट की संख्या पूरे साल में 15 फ्री विज़िट तय की गई थीं। इसके बाद 100 रुपये फीस हरेक विजिट पर लगा दी गई। 15 जनवरी 2021 से साल में फ्री लॉकर विजिट की संख्‍या 15 से घटाकर 12 कर दी गई। इसके बाद लॉकर चेक करने जाने पर 100 रुपये देने पड़ते थे।
  पीएनबी के नए टैरिफ के अनुसार, चालू खाते 12 महीने में बंद करने पर फीस 600 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये ली जाएगी। जबकि 12 महीने के बाद बंद किए गए खातों पर शुल्क नहीं लगाया जाएगा। एक फरवरी से एनएसीएच डेबिट पर रिटर्न चार्ज 100 रुपये की जगह 250 रुपये लिया जाएगा।

error: Content is protected !!