July 27, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maruti Suzuki : नए अवतार में दस्तक देने वाली है Maruti Suzuki की New ALTO, पहली नजर में नहीं पहचान पाएंगे आप

Maruti Suzuki : नए अवतार में दस्तक देने वाली है Maruti Suzuki की New ALTO, पहली नजर में नहीं पहचान पाएंगे आप

Maruti Suzuki India इन दिनों भारतीय कार बाजार में एक के बाद एक लॉन्चिंग करती दिखाई दे रही है. अब कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Alto के नए वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. उम्मीद है इसे अगले महीने पेश किया जा सकता है. साल 2000 में लॉन्च की गई मारुति की Alto कुछ ही सालों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी.

साल 2000 में लॉन्च की गई मारुति की Alto कुछ ही सालों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी. इसे पसंद करने वालों का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 20 सालों में कंपनी ने 40 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं. हालांकि, फिर इसकी सेल में गिरावट आने लगी, लेकिन अब एक बार फिर यह कार नए अवतार में दस्तक देने वाली है.

कंपनी ने शुरू कर दी टेस्टिंग 
मारुति सुजूकी इंडिया अपनी Alto का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने वाली है और इस संबंध में जारी रिपोर्टों की मानें को कंपनी अगस्त 2022 में इसे लॉन्च कर सकती है. इनमें कहा गया है कि मारुति ने नई Alto की टेस्टिंग (Testing) शुरू कर दी है. लीक हुई तस्वीरों में टेस्टिंग के दौरान इसकी झलक भी दिख चुकी है. नई आल्टो में इंजन से लेकर डिजाइन तक में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं

दो इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं
Alto के दो एडिशन पहले ही पेश किए जा चुके हैं और यह वैरिएंट थर्ड जेनरेशन मॉडल होगा.समें नया K10C 1.0-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. जो 89 एनएम का पीक टॉर्क और 67 एचपी की पावर देता है.जो 89 एनएम का पीक टॉर्क और 67 एचपी की पावर देता है. रिपोर्टों में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि कंपनी New Alto को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है

error: Content is protected !!