October 15, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: सिसवा में दो बाइको में भीषड टक्कर, एक की मौत, 5 घायल

 

Maharajganj: सिसवा में दो बाइको में भीषड टक्कर, एक की मौत, 5 घायल

         सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर अमडीहा के पास आज रात दो बाइकों में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई, टक्कर इतनी तेज थी कि दो बाइकों पर सवार कुल 6 युवकों में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए, ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया और पांच गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, मौके पर कोठीभार थानाध्यक्ष व सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।

          मिली जानकारी के अनुसार सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर अमडीहा के पास आज रात लगभग 8:45 बजे दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गई, प्रत्याशियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि धमाके जैसी आवाज सुनने को मिली और दोनों बाइकों पर कुल 6 युवक बैठे हुए थे, टक्कर के बाद सड़कों के किनारे इधर चक्कर गिर पड़े, घटना को देखते हुए वहां आसपास मौजूद लोगों ने बाइक व अन्य साधनों से सभी युवकों को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया व पांच घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Maharajganj: सिसवा में दो बाइको में भीषड टक्कर, एक की मौत, 5 घायल

    मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 42 वर्षीय हरिशंकर पुत्र हीरा निवासी मिश्रौलिया थाना खड्डा जनपद  कुशीनगर की मौके पर ही मौत हो गई, व 20 वर्षीय सुंनर पुत्र रामनरेश ग्राम मिश्रौलिया थाना थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 25 वर्षीय दीपक पुत्र राजेश ग्राम हरपुर पकड़ी थाना कोठीभार जिला महाराजगंज, 25 वर्षीय दिनेश पुत्र मदन ग्राम हेवती थाना कोठीभार जिला महराजगंज,  35 वर्षीय धीरू पुत्र राम सेवक ग्राम हेवती थाना कोठीभार जिला महराजगंज व 23 वर्षीय दीपक पुत्र रामआसरे ग्राम हेवती थाना कोठीभार जिला महराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए।

     सूचना मिलते ही मौके पर कोठीभार थानाध्यक्ष व सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हुए थे, घायलों को जिला अस्पताल भिजवाने के बाद मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।
error: Content is protected !!