सिसवा बाजार-महराजगंज। कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया में बुधवार देर शाम कुएं का स्लैब टूटने से 13 लोगों की मौत की घटना के बाद सिसवा के खेसरारी मे भी मातम का माहौल है, लड़के की बारात खेसरारी आने वाली थी, खेसरारी में भी लड़की के घर खुशी का माहौल था तभी इस दर्दनाक हादसे की खबर आयी और खुशियां मातम में बदल गई हैं, सभी रस्म रोक दिए गए, पूरे इलाके में इस घटना को लेकर मातम पसरा गया।
बताते चले कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया में बुधवार देर शाम कुए हल्दी के मटकोड की रस्म में के दौराना अचानक कुंए का स्लैब टूट गया और 25 से अधिक महिलाएं, युवतियां व बच्चे पानी से भरे कुएं में गिर गए, जब तक बचाने की कोशिश की जाती 13 लोग दम तोड़ चुके थे। नेबुआ नौरंगिया से आज गुरुवार को बारात महाराजगंज जिले के सिसवा नगर पालिका अन्तर्गत खेसरारी में आने वाली थी।
लड़की के पिता सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मेहमान आ चुके है और आज शादी बहुत ही साधारण तरीके से होगी, लड़के वालों की तरफ से जानकारी दी गई है कि सिर्फ लड़का आएगा और शादी की रस्म पूरी होगी।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग