सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका में करोड़ों रूपये विकास के नाम पर खर्च किया जा रहा हैे लेकिन नौका टोला की तस्वीर ऐसी है कि सड़कों पर नालियों का पानी भरा हुआ है और मूुहल्ले के लोग परेशान है, अधिकारियों से अपनी समस्या बताते तो है लेकिन अब तक कोई नालियों के पानी निकासी का स्थाई समाधान नही हो सका जब कि इसी नालियों के पानी के निकासी पर लाखों रूपया खर्च किया जा चुका है।
बताते चले सिसवा नगर के नौका टोला में रेलवे लाइन की तरफ जाने वाली सड़क पर नालियों का पानी जमा हो जाता है जिससे सैकड़ों की संख्ख में परिवारों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, यह समस्या आज की नही बल्कि पिछले कई माह से है, मुहल्ले के लोग जब अधिकारियों से मिले तो अधिकारियों ने दौरा कर एक बड़े नाले की निर्माण की बात कही कि उसका निर्माण हो जाएगा तो नालियों का पानी आगे दूसरे नाले में चला जाएगा, इस तरह टेंण्डर कर लाखों रूपया खर्च कर न केवल बड़े नाले का निर्माण किया गया बल्कि नाले के उपर सड़क भी बनायी गयी लेकिन हालत नही बदली, और तो और नाले से वापस पानी वही जमा होने लगा जहां पहले नालियों का पानी जमा होता था, यानी सड़क पर नालियों का पानी जमा होने लगा, इस तरह नगर पालिका लाखों खर्च करने के बाद भी कोई समाधान नही कर सका, इतना जरूर हुआ कि लाखों रूपये खर्च हो गया।
इधर कई दिनों से फिर नालियों का पानी सड़कों पर जमा होने से दर्जनों परिवार परेशान है, ऐसे में आज सुबह लोग अधिकशासी अधिकारी से मिले, अधिशासी अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी को टैंकर से उठवा दूर गिरवाया, फिर आगे नालियों को दूसरी नालियों में पानी भेजने की कोशिश कर तत्काल तो सडकों से पानी तो हटा दिया लेकिन स्थायी हल आज भी नही निकल सका।
मुहल्ले के लोग इतने परेशान है कि वहां नालियों के पानी को लेकर कभी भी कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
More Stories
Interim Budget 2024-25 : बड़ी खबर – आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज रेल मार्ग के लिए आवंटित हुआ इतना रुपया
Maharajganj Breaking – बदल रहा हैं महराजगंज : जाने कब होगा घुघली-आनंदनगर रेल मार्ग का शिलान्यास!
Siswa Mahotsav 2024 : नये साल का होगा जोरदार स्वागत, मुम्बई से आ रहे कलाकार, तैयारियां पूरी