October 6, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: नदी में नहाने गया युवक, डूबने से हुयी मौत

Maharajganj: नदी में नहाने गया युवक, डूबने से हुयी मौत

महराजगंज। धानी क्षेत्र के राप्ती नदी में आज शनिवार को अपने दोस्तों के साथ नहाने गये 16 वर्षीय लड़के की पानी में डूब जाने से मौत हो गयी, गया। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कोइलाडाड़ निवासी 16 वर्षीय रवि चौरसिया अपने दोस्तों के साथ जो हर रोज राप्ती नदी में नहाने जाता था आज शनिवार को भी वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया लेकिन गहरे पानी में चला गया जबकि उसके दोस्त किनारे नहा रहे थे, रवि डूबते देख दोस्त उसे बचाने का प्रयास करने के साथ शोर मचाना शुरू किये लेकिन उसे बचा नहीं सके।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामिण व रवि के परिजन मौके पर पहुंचकर नदी में रवि की तलाश शुरू कर दिए वही सूचना मिलते ही सीओ फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र, एसओ बृजमनगंज चंद्रहास मिश्र व तहसीलदार वाचस्पति सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद रवि की लाश मिली, उम्मीद को लेकर कि कही रवि जिन्दा हो उसे धानी सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!