October 12, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: दो बाइक में हुयी भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल

Maharajganj: दो बाइक में हुयी भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल

एक की मौत हो गई वहीं एक मासूम बच्ची सहित 3 घायल हो गये

नौतनवा-महराजगज। स्थानीय नगर के भुंडी बाईपास पर आज शुक्रवार को दो बाइक में भिड़ंत हो गयी, जिसमें जहां एक की मौत हो गई वहीं एक मासूम बच्ची सहित 3 घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा के मौलाना आजाद नगर निवासी 55 वर्षीय अंबिका चौहान आज शुक्रवार की सुबह बाइक से भुंडी बाईपास चौराहा स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर निकल रहे थे कि इसी बीच गोरखपुर की तरह से आ रही एक तेज रफतार बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गयी, जिससे अंबिका चौहान की मौके पर ही मौत हो गयी वही दूसरे बाइक सवार की पहचान रोहित के रूप में हुयी, रोहित बाइक चला रहा था और उस बाइक पर 56 वर्षीय शकुंतला एवं 5 वर्षीय वैष्णवी सवार थीं, इस भिड़ंत में रोहित, वैष्णवी व शकुंतला घायल हो गये, घायलों को स्थानीय प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया।

वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस मामले में जरूरी कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!