July 20, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: चोरी की 20 मोटरसाइकिलें बरामद, 3 अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, तमंचा व कारतूश भी बरामद

Maharajganj: चोरी की 20 मोटरसाइकिलें बरामद, 3 अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, तमंचा व कारतूश भी बरामद

महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के दिशानिर्देश मे दिनांक 09.04.2022 को प्र0नि0 कोतवाली मय हमराहीगण व प्रभारी स्वाट टीम मय हमराही कर्मचारीगण के महुअवां ढाला पर मौजूद थे कि उ0नि0 दिनेश कुमार द्वारा जरिये दूरभाष सूचना दी गयी कि रुकने का ईशारा करने पर पकड़ी तिराहे की तरफ से दो मोटरसाईकिल पर तीन लोग महराजगंज की तरफ भाग रहे है ।

इस सूचना पर प्र0नि0 कोतवाली व प्रभारी स्वाट टीम द्वारा के0एम0सी0 हास्पिटल के आगे रुदलापुर पुलिया के पास घेराबंदी कर प्रतीक्षा करने लगे । सामने से आते दो मोटरसाईकिल सवारों को रुकने का ईशारा किया गया तो भाग रहे व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से खुद को बचाते हुए उक्त तीनो अभियुक्तो को पकड़ लिया गया ।

पकड़े गये तीनो व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम क्रमश शैलेश भारती पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बड़वार थाना पनियरा जनपद महराजगंज उम्र 25 वर्ष, भीम यादव पुत्र रामउग्रह यादव निवासी शीतलापुर टोला खैरटिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर उम्र करीब 23 वर्ष व अरविन्द पटेल पुत्र मुनिरिका पटेल निवासी सौरहा खुर्द टोला चरीघरवा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर उम्र 21 वर्ष बताया, तीनों अभियुक्तो की जामा तलाशी ली गयी तो उनके पास से कुल दो अदद देशी तमंचा व एक अदद खोखा कारतूस, एक अदद जिन्दा कारतूस, तीन अदद मोबाईल फोन व कुल रु 950/रूपये बरामद हुए ।

भागने का कारण पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे लोग गोरखपुर , कुशीनगर , महराजगंज आदि कई जनपदों से बाईक चोरी करने का कार्य करते है तथा आज चोरी किये गये मोटरसाईकिल को कुशीनगर बेचने जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया । चोरी किये गये वाहनों को नेपाल व गांव में ले जाकर सस्ते दामों पर बेच देते है । इनका एक गिरोह है जिसका सरगना शमसेर पुत्र तुफानी निवासी सौरहा खुर्द पुरब टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर है ।

बरामदशुदा मोटरसाईकिल के बारे में पूछा गया तो बताये की घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को सब्जी मण्डी महराजगंज से चोरी किये है तथा बताये की इन लोगो के द्वारा और भी मोटरसाईकिल चोरी कर अहमदपुर गौशाला से उसरहवा नर्सरी जाने वाले जंगल के रास्ते के पास छिपाकर रखा गया । अभियुक्तो की निशानदेही पर अहमदपुर गौशाला से उसरहवा नर्सरी जाने वाले जंगल के रास्ते के पास से कुल 18 मोटरसाईकिल बरामद की गयी ।

बरामद वाहनों के बारे में पूछा गया तो उक्त अभियुक्तगणों बताया गया कि वाहन चोरी के है । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार थाना कोतवाली पर मु 0 अ 0 सं 0 113/22 धारा 307, 34/379/411/ 413/414/417/ 488/489/504 भा0द0वि0 व मु0अ0 सं0 114/22 व 115/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!