November 11, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Lockup की ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर ने शेयर की मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर, असंजस में फसे फैन

Lockup की ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर ने शेयर की मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर, असंजस में फसे फैन

After winning the lockup trophy, Munawwar shared a picture with the mystery girl, the fans were confused

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉकअप के कैदी नंबर वन बन चुके है। इस शो के सीजन की पहली ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी के नाम सज चुकी है। मुनव्वर को शो में पहले दिन से ही जनता का सपोर्ट मिल चुका था। शो का विनर बनने के उपरांत जब वह डोंगरी पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया।

वहीं शो से बाहर आते ही मुनव्वर फारूकी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटोज साझा की जो इस वक़्त चर्चा का पात्र बने हुए है। अपनी जीत की खुशी के दौरान मुनव्वर ने एक मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटोज साझा कर दी है। लड़की मिरर में सेल्फी लेते हुए नजऱ आ रही है तो मुनव्वर उन्हें बड़े ही प्यार से पकड़े हुए दिखाई दे रहे है हालांकि लड़की का चेहरा पूरी तरह देखने के लिए नहीं मिला है क्योंकि मुनव्वर ने उसे हार्ट इमोजी से छुपा दिया है।

Lockup की ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर ने शेयर की मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर, असंजस में फसे फैन

सामने आई इस फोटोज को देखकर फैंस यही सवाल कर रहे हैं कि ये कौन है? मुनव्वर ने फोटो साझा करते हुए दिलजीत दोसांज का गाना लवर लगाया है और साथ में लिखा है बब्बी बब्बी तेरा नी मैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कि ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिल है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है स बात की कोई भी जानकारी नहीं है। शो में भी मुनव्वर को कई बार बब्बी कहते हुए सुना गया था। शो में उन्होंने कई बार हिंट दिया था कि बाहर उनकी गर्लफ्रेंड है जिसे वह बब्बी कहकर पुकारते है। हालांकि अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने कभी खुलकर बात भी नहीं किए थे। इस मिस्ट्री गर्ल को मुनव्वर फारूकीी के शो जीतने के बाद हुई पार्टी में स्पॉट किया गया। कई वीडियो भी सामने आए हैं जहां दोनों साथ में नजऱ आ रहे है।

error: Content is protected !!