कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पड़रौना पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 359/21 धारा 457,380 भादवि से सम्बन्धित वादी के घर में से करीब 32 हजार नगद, दो अदद चादी की हाथ फ्लाई, 1 जोड़ी पायल चाँदी की, 1 सोने की नाक की कील, 1 सोने की अंगुठी, 2 जोड़ा कान का फूल सोने का व 1 अदद MI मोबाईल व अन्य सामान घड़ी आदि अज्ञात चोर चुरा ले गये थे ।
इस क्रम में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा स्थान-अम्बे चौक आरा मशीन के पास से उक्त चोरी गये माल में से अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी का 01 अदद मोबाइल व दो अदद हाथ फ्लाई, एक अदद पायल सफेद धातु, एक अदद नाक की कील व दो जोड़ा कान का फूल दोनों पीली धातु, एक अदद सोने की अंगूठी पीली धातु व कुल 3300 रूपये नगद बरामद कर 04 नफर शातिर चोरों को गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में .उ0नि0 रामलक्ष्मण सिंह थाना को0 पड़रौना कुशीनगर ,उ0नि0 अमित कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम कुशीनगर.हे0का0 रामदरश चौहान.का0 आंनद प्रकाश ,का0 अजीत कुमार यादव ,हे0का0 अशोक कुमार सिंह स्वाट टीम कुशीनगर ,का0 रणजीत यादव स्वाट टीम,का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम ,.का0 अभिषेक यादव सर्विलांस सेल कुशीनगर रहे।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन