October 2, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Kushinagar:जहरीला टाफी खिलाकर 4 बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाले तीन गिरफ्तार, गये जेल

           

Kushinagar:जहरीला टाफी खिलाकर 4 बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाले तीन गिरफ्तार, गये जेल

कुशीनगर।  चाकलेट / टाफी में जहरीला पदार्थ मिलाकर 04 बच्चों को मौत के नींद सुलाने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
    पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कसया पियूषकान्त राय के कुशल नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हत्या के अभियोग में नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
     बताते चले 23.03.2022 को थाना कसया पर वादी रसगुल्ला पुत्र जगदेव साकिन ग्राम सिसई गुरमिया लाठौर टोला कुड़वा दिलीपनगर द्वारा थाना स्थानीय पर खुद के बच्चों मंजना उम्र 05 वर्ष , स्वीटी उम्र 03 वर्ष व पुत्र समर उम्र 02 वर्ष व भाई की लड़की का पुत्र आयुष उम्र 05 वर्ष द्वारा घर के अहाते में फेके गये टाफी को खा लेने से हो गयी मृत्यु के संबंध में प्रेम प्रसाद पुत्र जोगिन्दर प्रसाद, बाला पुत्र जोगिन्दर व चाबस पुत्र राजबली साकिनान सिसई गुरमिया लाठौर टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर के विरुद्ध तहरीर देकर मु 0 अ 0 सं 0 171/2022 धारा 302/328/506/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।
 

     घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल पुलिस की तीन टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में टीमें लगातार साक्ष्य संकलन कर रही थी । पर्याप्त साक्ष्य संकलित करते हुए आज दिनांक 27.03.2022 को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा घटना में सम्मिलित नामजद प्रेम प्रसाद पुत्र जोगिन्दर प्रसाद, बाला पुत्र जोगिन्दर व चाबस पुत्र राजबली उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
    उल्लेखनीय है कि आरोपियों द्वारा वादी मुकदमा रसगुल्ला के परिवार से पुरानी रंजिश को लेकर चाकलेट / टाफी में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसके घर के अहाते मे रख दिया गया था जिसको उपरोक्त बच्चों द्वारा खा लिया गया था जिससे उक्त चारों बच्चों की मृत्यु हो गयी थी ।
       गिरफ्तार प्रेम प्रसाद पुत्र जोगिन्दर प्रसाद, बाला पुत्र जोगिन्दर व चाबस पुत्र राजबली साकिन ग्राम सिसई गुरमिया लाठौर टोला कुड़वा दिलीपनगर थान कसया जनपद कुशीनगर।
 

अपराधिक इतिहास
     एनसीआर नं ० 814/2014 धारा 427/504/506 भादवि बनाम प्रेम प्रसाद थाना कसया जनपद कुशीनगर।
 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
   प्र 0 नि 0 अनिल कुमार उपाध्याय थाना कसया जनपद कुशीनगर, उ 0 नि 0 रविभूषण राय थाना कसया जनपद कुशीनगर, का ० कमलेश कुमार थाना कसया जनपद कुशीनगर, का ० शेर बहादुर सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर व सोशल मीडिया सेल जनपद कुशीनगर।

error: Content is protected !!