September 19, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Kabul Airport Attack : ‘चारो तरफ बिखरी लाशें, खून से भरा नाला’, सामने आया डरावना वीडियो 

( Kabul Airport News )  ( afghanistan news today )  ( kabul airport news )    

       काबुल। काबुल एयरपोर्ट ( Kabul Airport Attack ) पर हुए आतंकी हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौतों का दावा किया जा रहा है. हालांकि अमेरिकी अधिकारियों और अफगानिस्तान ( Afghanistan news ) के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 73 लोगों की मौत की बात की गई है जिसमें 60 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिक शामिल है. इसमें तालिबान के 28 लड़ाके भी मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि ये हमला इतना भयावह था कि हर कोई सन्न रह गया. हमले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक नाला देखा जा सकता है. ये नाला शवों से भरा पड़ा है और इसका पानी भी खून के चलते लाल हो गया है मानों ये खून का नाला हो.
  
 
             मृतकों और घायलों से भरे इस नाले में लोग एक दूसरे की मदद करते नजर आए. ट्विटर पर दावा किया गया कि ये वीडियो काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद का है. कई लोगों के पूरे परिवार इस धमाके में खत्म हो गए. इनमें कई लाशें लावारिस भी हैं जिनका अंतिम संस्कार व्यवस्था पर निर्भर है. ऐसी व्यवस्था जो अफगानिस्तान में अब खत्म हो चुकी है.
 
 
        हमले वाले दिन सुबह अलर्ट जारी किया गया था. महिलाओं-बच्चों समेत कई लोग अफगानिस्तान छोडऩे के लिए बेताब थे. अपना घर, संपत्ति, यादें सब छोड़कर अपने और अपने बच्चों के एक बेहतर भविष्य के लिए देश से निकलने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे लेकिन उन्हें ये नहीं पता था जिस बेहतर भविष्य का सपना देख अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं वो भविष्य एक झटके में खत्म हो जाएगा.
  
 
            रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोग गर्मी से बचने के लिए घुटनों तक भरी पानी वाली लहर में खड़े थे कि तभी एक हमलावर ने उनपर हमला किया और देखते ही देखते शव पानी में बिखर गए. कुछ ही देर में पूरा दृश्य बदल गया. जो लोग विमान में बैठकर देश छोडऩे की उम्मीद कर रहे थे वो कुछ देर बाद एंबुलेंस में जाते या ले जाते दिखे.
               आईएस से संबद्ध आईएस- के ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने अमेरिकी सैनिकों और उसके अफगान सहयोगियों को निशाना बनाया. बयान के साथ एक तस्वीर भी साझा की गई. आतंकवादी संगठन ने कहा कि यह वही हमलावर है, जिसने हमले को अंजाम दिया. तस्वीर में कथित हमलावर को काले आईएस झंडे के सामने विस्फोटक बेल्ट के साथ खड़ा देखा जा सकता है, जिसके चेहरे पर एक काला कपड़ा बंधा है और केवल उसकी आंखें दिख रही हैं. बयान में दूसरे आत्मघाती हमलावर या बंदूकधारियों का कोई जिक्र नहीं था. दावे को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका है.
error: Content is protected !!