Chennai Super Kings का अगला मुकाबला 24 सितंबर को Royal Challengers Bangalore के साथ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जाएगा । तो वही Chennai Super Kings ने Mumbai Indian’s को 20 रन से हराकर प्वाइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच गई हैं इसका अगला मुकाबला अब Royal Challengers Bangalore से होना हैं जो कि कोलकाता नाईट राइर्ड्स ने Royal Challengers Bangalore को बुरी तरह हराया, हार का समाना करने के बाद अब विराट कोहली की टीम क्या कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी की टीम Chennai Super Kings को चुनौती दे सकती हैं।
बताते चले कि जब भी ये दोनो टीम आमनें सामने हुयी हैं तो Chennai Super Kings का पल्ला हमेशा भारी रहा है। लास्ट 10 मुकाबलों में से Royal Challengers Bangalore ने सिर्फ 2 ही मुुकाबला जीता है। ऐसे में कैसे विराट की टीम धोनी को हरा सकती है।
More Stories
ENG vs IND 3rd Test – भारत के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की धीमी शुरुआत, जो रूट शतक से एक रन दूर
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं