December 6, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारतीय रेलवे का यात्रियों को तोहफा, मिलेगी अब यह सुविधा

Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारतीय रेलवे का यात्रियों को तोहफा, मिलेगी अब यह सुविधा

Indian Railways, IRCTC, Passenger Train, Train Ticket, Indian Railway

नई दिल्ली। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो सीट के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब आपको आसानी से कन्फर्म सीट मिल सकेगी। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे ने 28 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का घोषणा कर दी है।
इससे पहले भी उत्तर पश्चिम रेलवे ने 30 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की थी। रेलवे द्वारा ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने के फैसले से लाखों यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे ने जिन ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की है। उनमें श्रीगंगानगर-दिल्ली ट्रेन, दिल्ली-बठिण्डा ट्रेन, साबरमती-जैसलमेर ट्रेन, जोधपुर-साबरमती ट्रेन, भिवानी- कानपुर ट्रेन जैसी कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

इन ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच

Indian Railways : Passengers please pay attention! Passengers of Indian Railways will now get this facility

  • गाड़ी संख्या- 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 2 जनवरी से 30 जनवरी तक और अमृतसर से 03 जनवरी से 31 जनवरी तक 01 द्वितीय साधारण और 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या- 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर ट्रेन में श्रीगंगानगर से 02 जनवरी 31 जनवरी तक और दिल्ली से 03 जनवरी से 01 फरवरी तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी और 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या- 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली ट्रेन में दिल्ली से 02 जनवरी से 31 जनवरी तक और बठिण्डा से 03 जनवरी से 01 फरवरी तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या- 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती ट्रेन में साबरमती से 01 जनवरी से 29 जनवरी तक और जैसलमेर से 02 जनवरी से 30 जनवरी तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या- 14819 / 14820, जोधपुर साबरमती जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 01 जनवरी से 29 जनवरी तक और साबरमती से 03 जनवरी से 31 जनवरी तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या- 14717 / 14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 02 जनवरी से 30 जनवरी तक और हरिद्वार से 03 जनवरी से 31 जनवरी तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिल्ले की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या- 19608/19607, मदार- कोलकाता-मदार ट्रेन में मदार से 02 जनवरी से 30 जनवरी तक और कोलकाता से 05 जनवरी से 02 फरवरी तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या- 19601/19602, उदयपुर सिटी न्यूजलपाईगुडी- उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन में उदयपुर सिटी से 07 जनवरी से 28 जनवरी तक और न्यूजलपाईगुडी से 09 जनवरी से 30 जनवरी तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या- 20487/20488, बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर रेल सेवा में बाड़मेर से 02 जनवरी से 30 जनवरी तक और दिल्ली से 03 जनवरी से 31 जनवरी तक 01 प्रथम एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
  • गाड़ी संख्या- 20489 /20490, बाड़मेर मथुरा- बाड़मेर ट्रेन में बाड़मेर से 01 जनवरी से 31 जनवरी तक और मथुरा से 02 जनवरी से 01 फरवरी तक 01 फर्स्ट एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
  • गाड़ी संख्या- 14723/14724, भिवानी- कानपुर-भिवानी ट्रेन में भिवानी से 01 जनवरी से 31 जनवरी तक और कानपुर से 02 जनवरी से 01 फरवरी तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या- 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 02 जनवरी से 31 जनवरी तक 02 द्वितीय कुर्सीयान व 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या- 14807 / 14808, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी ट्रेन में भगत की कोठी से 01 जनवरी से 20 जनवरी तक और दादर से 02 जनवरी से 21 जनवरी तक 01
  • सैकण्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या- 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन में उदयपुर सिटी से 01 जनवरी से 31 जनवरी तक और खजुराहो से 03 जनवरी से 02 फरवरी तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
error: Content is protected !!