Vivek Oberoi O Kaise Mashooq Dil Todte Hai Song, Vivek Oberoi O Kaise Mashooq Dil Todte Hai, Vivek Oberoi Kaise Mashooq Dil Todte Hai Song, Vivek Oberoi Kaise Mashooq Dil Todte Hai, Singer – Mohit Chauhan, Vivek Oberoi, Heart Touching O Kaise Mashooq Dil Todte Hai Song, Tu Mera Chand Tha Chandani Raat Main, Aaj Kyun Ham Se Moo Modate Hai song
विवेक ओबेरॉय पर पिक्चराइज नया म्यूजिक वीडियो ‘माशूक’ Mashooq सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, इस वीडियो में टूटे दिल की कहानी बयां की गई है, विवेक ने एक्टिंग से एक और एक्सपेरिमेंट किया है. वे हाल ही रिलीज म्यूजिक वीडियो ‘माशूक’ में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. चूंकि यह गाना टूटे दिल पर आधारित है ऐसे में लोगों को विवेक और ऐश्वर्या राय का रिश्ता एक बार फिर याद आ रहा है, इस गाने को मोहित चौहान ने आवाज दी है. इसे विवेक और श्वेता इंद्र कुमार पर फिल्माया गया है. शब्बीर अहमद के लिखे इस गीत को एसएलएफ और अनीस साबरी ने संगीतबद्ध किया है.
दरअसल, बॉलीवुड में कई बार एक्टर की पहचान सिर्फ उसके लव अफेयर को लेकर ही बन जाती है. ऐसा ही कुछ एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ हुआ था. विवेक ने जब ऐश्वर्या राय से दिल लगाया था तो उन्हें नहीं पता था कि यह उनकी जिंदगी का खराब अनुभव साबित होगा. वक्त के साथ ऐश्वर्या और विवेक आगे बढ़ गए लेकिन आज भी उन्हें ऐश्वर्या के एक्स के तौर पर देखा जाता है.
Heart Touching Song: Vivek Oberoi’s song ‘Kaise Mashooq Dil Todte Hain’ created a ruckus on YouTube as soon as it was released, people said – that person should never be ignored….
यू ट्यूब पर जैसे ही विवेक ओबेरॉय पर पिक्चराइज नया म्यूजिक वीडियो ‘माशूक’ गाना सामने आया है, इसे लोगों का प्यार मिलने लगा है. विवेक का अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है. एक श्रोता का कहना था, ‘कभी उस व्यक्ति को इग्नोर नहीं करना चाहिए, जो आपसे प्यार करता हो.’ वहीं, एक का कहना था, ‘विवेक आप प्रिंस हो, बॉलीवुड हिल जाएगा’. लोग इसे ‘हार्ट टचिंग सॉन्ग’ करार दे रहे हैं. बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो को अध्ययन सुमन ने निर्देशित किया है.
यू ट्यूब पर माशूक वीडियों गाना रिलीज हो चुका हैं, इस गानें पर 36,9,9564 व्यूज मिल चूका हैं।
More Stories
PM Vishwakarma Yojana 2023 : PM Modi देश को देंगे बड़ी सौगात, लॉन्च करेंगे PM Vishwakarma Yojana, जानिए किसे मिलेगा फायदा, कैसे करे आवेदन
Uproar in the Kerala High Court : जेल से सजा काटकर शख्स पहुंचा कोर्ट, जज पर भड़का, भरी अदालत में अमर्यादित भाषा में बात की और अपशब्द भी कहें, जानें पूरा मामला
Blow To Common Man – आम आदमी को झटका : देश के इन चार बड़े बैंक ने सभी तरह के लोन पर ब्याज दरें बढ़ाई