गोरखपुर। गुरुवार को मूसलाधार बारिश होने से शहर के दर्जनों मोहल्लों में सड़को पर पानी भर गया। बुधवार को हुई बारिश से कई जगह सड़कों पर पानी देखनें को मिला था। महज एक रात की बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया।

Gorakhpur News – Waterlogging in several areas including Betiahata, Reti, Nakhas of Gorakhpur city due to one night’s rain
बताते चले कि बुधवार को दिनभर शहर के कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश होती रही। महज एक रात की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। शहर के बेतियाहाता, रुस्तमपुर, आजाद नगर, विजय चौक, रेती, नखास, इस्माइलपुर, घोषकंपनी, मिर्जापुर, तारामंडल, दाउदपुर, गोरखनाथ आमबाग, गोपलापुर, सूरजकुंड, रसूलपुर, हुमायुपुर समेत लगभग 30 से अधिक मोहल्लों में बारिश का पानी भर गया।
वहीं सिविल लाइंस के अलावा जलभराव की वजह से विजय चौक चौराहे के आसपास सड़क पर पानी भर गया। सड़क किनारे की दुकानें सुबह नहीं खुल सकीं। ऐसा माना जाता हैं कि विजय चौक बेहद खास बाजारों में से एक है। लेकिन जरा सी बारिश में यहां भी जलभराव हो जाता है। बुधवार से ही व्यापार पूरा ठप हो गया है।

ऐसे ही स्थिति दाउदपुर इलाके में भी बनी रही। सावन महीने में काली मंदिर जाकर पूजा करने वाले लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके। इलाके के नगरवासियों ने बताया कि सुबह भगवान शिव को जल चढ़ाने के बाद ही वह अपने आगे का काम करते हैं। लेकिन बारिश की वजह से पूरे इलाके में पानी भर गया। घर से निकलने में घुटने तक पानी लग जाता है।
मौसम विज्ञान विभाग ने अभी चार दिन ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग