Gorakhpur। स्थानीय महानगर में स्थित चंपा देवी पार्क में गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया गया, इस आयोजन में कृषि मेला का सीएम योगी ने शनिवार को निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीएम योगी मेले के स्टॉल पर प्रदर्शित 28 किलोग्राम के कद्दू को देखकर हंसने लगे, सांसद रवि किशन को नजदीक बुलाया और कहा कि इस कद्दू को उठाइए।

गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कद्दू उठाया तो सीएम योगी समेत सभी खिलखिला कर हंस पड़े, सीएम ने फोटोग्राफरों को रवि किशन का कद्दू उठाया फोटो खींचने का इशारा किया उसके साथ दूसरे स्टॉल की ओर बढ़े और उनके साथ सांसद कमलेश पासवान, सांसद रवि किशन शुक्ला, विधायक फतेह बहादुर सिंह, डॉक्टर विमलेश पासवान, उप कृषि निदेशक डॉक्टर अरविंद सिंह, मंडल आयुक्त अनिल ढींगरा सहित जनपद और मण्डलीय स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे।

पीआरडीएफ की तरफ से लगाए गए कालानमक चावल के स्टॉल पर भी कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर रामचेत चौधरी से कालानमक धान की जानकारी ली। गन्ना शोध संस्थान के सहायक निदेशक ओमप्रकाश से उन्होंने गन्ना विकास और नवाचार से अवगत कराया।
उप कृषि निदेशक डॉ अरविंद सिंह ने सीएम योगी को बताया कि शुक्रवार को किसी यंत्रों के लिए ड्रा निकाला गया जिसमें किसानों को 5.25 करोड रुपए यंत्रों पर अनुदान मिलेगा।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी